देश की खबरें | टोडारायसिंह नगरपालिका चैयरमेन व रेनबसेरा कर्मी (प्राईवेट) 1,50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने टोंक जिले में टोडारायसिंह नगरपालिका चैयरमेन व रेनबसेरा कर्मी (प्राईवेट) व्यक्ति को परिवादी से डेढ लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर, 18 जुलाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने टोंक जिले में टोडारायसिंह नगरपालिका चैयरमेन व रेनबसेरा कर्मी (प्राईवेट) व्यक्ति को परिवादी से डेढ लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि नगरपालिका टोडारायसिंह के चैयरमेन आरोपी भरतालल सैनी ने अपने निजी सचिव दिनेश सैनी के मार्फत परिवादी से उसके द्वारा काटी जाने वाली कॉलानी में किसी प्रकार का विवाद नहीं करवाने की एवज में साढे तीन लाख रुपये रिश्वत की मांगी थी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने आरोपी भरतलाल सैनी और रेनबसेरा कर्मी दिनेश कुमार सैनी को परिवादी से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि पूर्व में ही सत्यापन के दौरान वसूल की गई थी। आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।
सोनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)