देश की खबरें | टीएमसी ने 2011 में सत्ता में आने के बाद से आठ बंद चाय बागानों को फिर से खोला : श्रम मंत्री

कोलकाता, 10 मार्च पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को अवगत कराया कि 2011 में सत्ता में आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार ने बंद पड़े 18 में से आठ चाय बागानों को फिर से खुलवाया है।

प्रश्नकाल के दौरान मन्ना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर बंगाल के कुछ बंद चाय बागान कानूनी पचड़ों में फंसे हैं और सरकार मामलों को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

मंत्री ने कहा कि ‘चाय सुन्दरी’ कार्यक्रम के तहत चाय बागान श्रमिकों के लिए घर बनाये जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चाय बागान के श्रमिकों के बीच 35 किलोग्राम चावल सहित अन्य खाद्य सामग्रियां वितरित कर रही है तथा उनके स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए भी प्रावधान कर रही है।

सत्र के दौरान मत्स्य पालन मंत्री अखिल गिरि ने कहा कि सरकार पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हल्दिया के निकट नयाचार द्वीप में तटीय क्षेत्र नियमनों पर अमल करते हुए मत्स्य पालन शुरू करने की योजना बना रही है।

मन्ना ने कहा कि इस पहल से राज्य की जनता के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि पकड़ी गयी मछलियों के भंडारण और निर्यात के लिए इसे तैयार करने के वास्ते शीतगृह का निर्माण किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)