भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, समय बदल गया है, अब झूठ से नहीं काम से वोट मिलता है
(Photo Credit: Twitter)

शिमला, 16 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि समय बदल गया है और रिपोर्ट कार्ड बोलता है. उन्होंने कहा कि झूठ से वोट नहीं मिलता बल्कि काम से वोट मिलता है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भाजपा द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल अपने किए वादों को पूरा किया बल्कि उन्होंने जो वादे नहीं भी किए थे उन्हें भी पूरा किया. लोगों को उनकी गारंटी पर भरोसा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट पाने के लिए झूठ का सहारा लेती है जबकि भाजपा देश के लोगों के कल्याण के लिए काम करती है, इसलिए वह (चुनाव में) चुनी जाती है. नड्डा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को 3,378 करोड़ रुपये दिए हैं और कहा कि प्रधानमंत्री राज्य को अपना दूसरा घर मानते हैं और यहां के लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार से कहा, ‘‘आप पैसा खर्च करें और केंद्र आपको और अधिक धन देगा.’’

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की एक ही गारंटी है कि गारंटी पूरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की महिलाएं अब भी 1,500 रुपये प्रति माह का इंतजार कर रही हैं, लोग अब भी अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों की तलाश में हैं, युवा नौकरियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं जबकि किसान उस समय का इंतजार कर रहे हैं जब उनसे दो रुपये प्रति किलोग्राम में गोबर और 80-100 रुपये प्रति लीटर दूध खरीदा जाएगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की चुनावी जीत के बाद यह नड्डा की उनके गृह राज्य की पहली यात्रा थी. बिलासपुर में भाजपा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा 2024 के आम चुनाव में राज्य की सभी चार लोकसभा सीटें जीतकर हिमाचल प्रदेश में ‘‘हैट्रिक’’ दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि लोग मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने तीन राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत को ऐतिहासिक बताया और विश्वास जताया कि पार्टी एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाएगी.

भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री, नड्डा और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की प्रभावी रणनीति के कारण तीन हिंदी भाषी राज्यों में चुनावी सफलता मिली. बाद में नड्डा ने मंडी जिले के सुंदरनगर बाजार क्षेत्र में एक रोड शो निकाला और एक नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले उनका रात को कुल्लू में रुकने का कार्यक्रम है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)