विदेश की खबरें | टिम वाल्ज काबिल उपराष्ट्रपति साबित होंगे: कमला हैरिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दरअसल हैरिस ने टिम वाल्ज को पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। हैरिस (59) का नवंबर में होने वाले चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति तथा रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा।
दरअसल हैरिस ने टिम वाल्ज को पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। हैरिस (59) का नवंबर में होने वाले चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति तथा रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा।
हैरिस ने एक रैली में वाल्ज के साथ मंच साझा किया और कहा, ‘‘ये ऐसे इंसान हैं जिनसे लोग जुड़ाव महसूस करते हैं और जो लोगों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं। अमेरिका इसी प्रकार का उपराष्ट्रपति पाने का हकदार है।’’
हैरिस के बाद वाल्ज ने लोगों का अभिवादन किया और इस कठिन अभियान में उनका साथ देने का आग्रह किया।
वाल्ज ने कहा,‘‘ हमारे पास 91 दिन हैं। हे ईश्वर, यह आसान है।’’
वाल्ज 2018 में मिनेसोटा का गवर्नर बनने से पहले 12 साल तक सांसद रह चुके हैं।
पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा की थी, जिसके बाद भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से 2024 का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)