देश की खबरें | रणथंभौर अभयारण्य में बाघ का शव मिला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य (आरटीआर) में तीन साल के एक नर बाघ का शव मिला है।

जयपुर, 23 दिसंबर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य (आरटीआर) में तीन साल के एक नर बाघ का शव मिला है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि वन रक्षकों को रविवार सुबह आमा घाटी में एक बाघ का शव बरामद हुआ, जिसकी गर्दन, पैर और सिर पर चोट के निशान थे।

मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) और आरटीआर के फील्ड निदेशक अनूप केआर ने कहा, “क्षेत्र में लगाए गए कैमरे में हमने पाया कि एक ही क्षेत्र में दो बाघों की आवाजाही थी। इसलिए संकेत मिलता है कि इलाके की लड़ाई में एक बाघ की मौत हो गई। मृत बाघ की गर्दन, पैर और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।”

वन अधिकारियों के मुताबिक, रणथंभौर में बाघों की अधिक संख्या के कारण चुनौतियां बढ़ रही हैं और इलाके को लेकर उनमें अक्सर लड़ाई होती है।

उन्होंने बताया कि लगभग 900 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले इस अभयारण्य में 70 से अधिक बाघ हैं।

भारतीय वन्यजीव संस्थान के अध्ययन (2006-2014) के अनुसार, रणथंभौर बाघ अभयारण्य लगभग 40 वयस्क बाघों को स्थायी रूप से सुरक्षित आश्रय प्रदान कर सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\