खेल की खबरें | बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ पुणेरी पलटन की रोमांचक जीत

बेंगलुरु, 22 जनवरी मोहित गोयत के शानदार खेल के दम पर पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में शनिवार को यहां बेंगलुरु बुल्स पर 37-35 की रोमांचक जीत दर्ज की।

मोहित ने तीन टैकल अंक सहित कुल 13 अंक बनाये। जिससे उनकी टीम बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत (10 अंक) को रोकने में कामयाब रही।

बेंगलुरु की पूरे मैच के दौरान पुणे को एक बार भी ऑल आउट करने में नाकाम रही जिसका खामियाजा उन्हें कुल अंकों में भुगतना पड़ा।

पुणे की टीम पहले हाफ में 16-15 से आगे थी। उसने दोनों हाफ में एक-एक बार बेंगलुरु को ऑल आउट किया।

एक अन्य मैच में रेडर अभिषेक सिंह के 15 अंक की मदद से यू मुंबा ने तेलुगु टाइटन्स को 42-35 से हराया।

तेलुगु टाइटन्स के लिए मैच में सातवें मिनट में मैदान में उतरने वाले आदर्श टी ने 12 अंक का योगदान दिया लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)