देश की खबरें | गोरखपुर में बस और एसयूवी की टक्कर में तीन बारातियों की मौत, चार अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार के पास सोमवार सुबह लोगों को लेकर एक शादी समारोह में जा रही एसयूवी की उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की जनरथ बस से टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्‍य घायल हो गये।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), सात फरवरी गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार के पास सोमवार सुबह लोगों को लेकर एक शादी समारोह में जा रही एसयूवी की उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की जनरथ बस से टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्‍य घायल हो गये।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि एसयूवी बड़हलगंज की ओर से आ रही थी और बस प्रयागराज से गोरखपुर जा रही थी। हाटा बाजार के पास बस ने एसयूवी को आगे से टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि मृतकों में दूल्हे के चाचा राम नारायण साहनी (50), विष्णु शर्मा (45) और विशाल मौर्य (17) शामिल हैं। वहीं संतोष मौर्य, बृजेश उर्फ भोला साहनी, अक्षयवर मौर्य और सर्वेश गुप्ता का इलाज चल रहा है।

गगहा थाने के प्रभारी निरीक्षक जयंत सिंह ने बताया कि सुबह घना कोहरा था और संभव है कि कम दृश्यता के कारण दुर्घटना हुई हो लेकिन जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी।

उन्‍होंने बताया कि दोनो वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\