देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर के डिप्टी कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

श्रीनगर, 24 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों की पहचान आरिफ अहमद हजार उर्फ रेहान (लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर बासित का डिप्टी), अबू हुजैफा उर्फ हक्कानी (पाकिस्तानी आतंकवादी) और श्रीनगर के खानयार निवासी नतीश वानी उर्फ हैदर के रूप में की गई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्रवक्ता के मुताबिक, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए सभी आतंकवादी कई वारदातों में शामिल समूहों का हिस्सा थे, जिनमें पुलिस या सुरक्षा बलों पर हुए हमले और नागरिकों पर किए गए अत्याचार शामिल हैं। हजार एक वर्गीकृत आतंकवादी था, जो मार्च 2021 से सक्रिय था और उसके खिलाफ श्रीनगर शहर में कई मामले दर्ज किए गए थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हजार जून 2021 में मेंगनवारी नौगाम में एक मस्जिद के सामने इंस्पेक्टर परवेज और सितंबर 2021 में खानयार पुलिस थाने के पास उप निरीक्षक अर्शीद अहमद मीर सहित कई पुलिस अधिकारियों और नागरिकों की हत्या में शामिल था।’’

प्रवक्ता के मुताबिक, हजार सफाकदल में एक पुलिस गश्ती दल और रैनावाड़ी में संयुक्त नाका (पुलिस जांच चौकी) पार्टी पर ग्रेनेड हमले में भी संलिप्त था।

उन्होंने कहा, ‘‘हजार अपने साथियों के साथ श्रीनगर के नौगाम में भाजपा नेता के आवास पर हुए हमले में भी शामिल था। इस आतंकी हमले में पुलिसकर्मी रमीज रजा शहीद हो गए थे और उनकी सर्विस राइफल भी छीन ली गई थी।’’

प्रवक्ता के अनुसार, इसके अलावा हजार 22 अप्रैल को नौगाम के सुथसू कलां इलाके में दो प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले में भी शामिल था।

प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है और सभी बरामद सामग्री को आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

बाद में श्रीनगर पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के खानयार का एक किशोर (हैदर), जो एक सप्ताह पहले आतंकवादी समूह में शामिल हुआ था, दो अन्य आतंकवादियों के साथ पुलवामा में एक मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सक्रिय आतंकवादी अपने गुप्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भोले-भाले युवाओं का शोषण करते हैं। युवाओं के इस तरह के पागलपन से परिवारों का विनाश होता है और कुछ नहीं।’’

इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने अभियान को एक बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने नागरिकों को किसी तरह के नुकसान के बिना पेशेवर तरीके से आतंकवाद रोधी अभियान चलाने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\