Delhi: दिल्ली में तीन किशोरों ने रंजिश को लेकर 17 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर तीन किशोरों ने 17 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 11 मई : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर तीन किशोरों ने 17 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे करावल नगर थाने में झगड़े की सूचना मिली थी.
मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान करावल नगर के शिव विहार निवासी संगम के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया आरोपियों द्वारा बार-बार चाकू घोंपने से उसकी हालत गंभीर थी और वह बयान देने की स्थिति में नहीं था. पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपी) और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : इंदौर में 15 अवैध पिस्तौल और 590 अर्द्धनिर्मित बैरल के साथ तीन गिरफ्तार
जांच के दौरान तीन किशोरों को पकड़ा गया है. उन्हें किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि घायल और आरोपी व्यक्ति एक-दूसरे को जानते थे और उनकी कुछ व्यक्तिगत दुश्मनी थी.