दीफू (असम), 20 सितंबर असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शुक्रवार को एक पूर्व उग्रवादी समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह गिरफ्तारी तब हुई जब असम-नगालैंड सीमा के पास करगांव राणाबस्ती में खटखटी पुलिस थाने की एक टीम तलाशी अभियान चला रही थी।
पुलिस टीम को दोपहर करीब 12:45 बजे असम पंजीकरण संख्या वाली एक कार दिखाई दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारी टीम ने दीमापुर की तरफ से आ रही कार को रोका। तलाशी लेने पर साबुन के डिब्बे में छिपाकर रखी गई 11.08 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।’’
उन्होंने बताया कि एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक आतंकवादी संगठन का पूर्व ‘मुख्य कमांडर’ भी शामिल है, जिसने जुलाई 2023 में आत्मसमर्पण कर दिया था।
अधिकारी ने बताया कि पूर्व उग्रवादी ने कथित तौर पर एक समाचार पोर्टल भी शुरू किया था और वह जिस वाहन में मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था उसपर ‘प्रेस’ लिखा था।
उन्होंने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)