भारत में कोरोना के नए वेरिएंट का डर! विदेश से मुंबई पहुंचे 3 लोग कोविड-19 से संक्रमित, Omicron जांच के लिए भेजे गए सैंपल

हाल के दिनों में विदेश से मुंबई हवाई अड्डे पहुंचने वाले तीन और यात्री शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सरकार ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप पर चिंताओं को लेकर उच्च जोखिम वाले देशों से लौट रहे लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हाल के दिनों में विदेश से मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पहुंचने वाले तीन और यात्री शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सरकार ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप पर चिंताओं को लेकर उच्च जोखिम वाले देशों से लौट रहे लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR Test) अनिवार्य कर दी है और तब से संक्रमित पाए गए ऐसे यात्रियों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है. राज्य में शनिवार को ओमीक्रोन (Omicron) संक्रमण का पहला मामला भी आया.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक की गयी 2,794 जांचों में से एक महिला समेत 13 यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और ये उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं. उनके लार के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है.  यहां इन यात्रियों के संपर्क में आए चार लोगों की भी कोविड-19 के लिए जांच की गयी. यह भी पढ़े: Omicron Scare: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी चिंता, दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव, भारत में संक्रमितों की संख्या 4 हुई

उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके करीबी संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. जांच शुरू होने के बाद से शुक्रवार शाम तक मुंबई में उच्च जोखिम वाले देशों से 3,760 यात्री आए हैं.

अधिकारियों ने इससे पहले बताया कि दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा ठाणे का 33 वर्षीय शख्स ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है. वह दिल्ली पहुंचने के बाद यहां विमान से पहुंचा था. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का यह पहला मामला है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\