देश की खबरें | कांवड़ यात्रा के लिए रुपये जुटाने के मकसद से आइसक्रीम पार्लर लूटने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर-पश्चिम दिल्ली के त्रिनगर में कुछ लोगों के समूह ने हरिद्वार की कांवड़ यात्रा करने के लिए रुपये जुटाने के मकसद से एक आइसक्रीम पार्लर को कथित तौर पर लूट लिया और बाद में ये धन क्लबों में जाकर खर्च कर दिया। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 25 जून उत्तर-पश्चिम दिल्ली के त्रिनगर में कुछ लोगों के समूह ने हरिद्वार की कांवड़ यात्रा करने के लिए रुपये जुटाने के मकसद से एक आइसक्रीम पार्लर को कथित तौर पर लूट लिया और बाद में ये धन क्लबों में जाकर खर्च कर दिया। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने दावा किया कि 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद केशवपुरम इलाके से तीनों आरोपी सुमित, वंश गुप्ता और सागर उर्फ पीयूष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के बयान के अनुसार, ये डकैती 19 जून की रात को त्रिनगर में शिकायतकर्ता के आवास के भूतल पर स्थित एक आइसक्रीम पार्लर में की गई थी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बयान में कहा, ‘‘रात करीब 11 बजे शिकायतकर्ता धर्मेंद्र अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी दो नकाबपोश लोग अंदर घुस आए। उनमें से एक ने लाल टोपी पहनी थी, जिसने चाकू दिखाकर उसे धमकाया और उसे बैठने पर मजबूर कर दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि लुटेरों ने कथित तौर पर दराज से 43 हजार रुपये नकद, एक ‘आईफोन-इलेवन’ लूट लिया और यहां तक कि मोटरसाइकिल से भागने से पहले फ्रीजर से कुछ आइसक्रीम भी ले गए। मोटरसाइकिल के पास उनका एक अन्य साथी भी इंतजार कर रहा था।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उन रास्तों का पता लगाया जहां आरोपी भाग रहे थे और इसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया।
अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार की कांवड़ यात्रा के लिए रुपयों का इंतजाम करने के मकसद से डकैती की योजना बनाई थी।
पुलिस ने बयान में कहा, ‘‘हालांकि, लूटी गई नकदी अपेक्षा से बहुत कम थी। बाद में उन्होंने अपनी धार्मिक योजना को त्याग दिया और इसके बजाय ‘क्लब’ और अन्य गतिविधियों में धन खर्च कर दिया।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘सुमित और वंश का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं था। हालांकि, सागर पहले ख्याला थाने में दर्ज जुआ से संबंधित मामले में शामिल था।’’
पुलिस ने बताया कि चाकू, लूटा गया ‘आईफोन इलेवन’, एक आरोपी द्वारा हाथ में पहना गया कड़ा, अपराध के दौरान पहने गए कपड़े, एक काला हेलमेट और लूट में कथित रूप से इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)