देश की खबरें | खेत की बाड़ में करंट आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार सुबह खेत की बाड़ में करंट आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
जयपुर, चार सितंबर राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार सुबह खेत की बाड़ में करंट आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
कुचेरा के थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि घटना ईग्यार गांव की है और मरने वाले तीन लोग एक ही परिवार के हैं।
उन्होंने बताया कि खेत मालिक ने पशुओं को रोकने के लिए इस लोहे की बाड़ को बिजली के तार से जोड़ रखा था तथा बाइक सवार तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान हरेंद्र मेघवाल (32), उसकी पत्नी सीमा (25) मेघवाल और मां कंवराई (50) के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये कुचेरा के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
मुआवजे और बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की जांच की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण और परिजन अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर धरने पर बैठ गए।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है।
वहीं, नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
बेनीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, ‘राज्य सरकार मृतकों के आश्रितों को अविलंब आर्थिक सहायता प्रदान करें। मैंने डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनी) के अधिकारियों को हादसे की जांच करने के लिए भी निर्देशित किया।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)