विदेश की खबरें | यूक्रेन पर रूस के हमलों में तीन लोगों की मौत, स्पेन के प्रधानमंत्री पहुंचे कीव
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यूक्रेन की संसद को संबोधित करते हुए सांचेज़ ने कहा, "जितना भी समय लगेगा, हम आपके साथ रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "मैं यहां यूक्रेन पर अवैध और अनुचित रूसी आक्रमण के खिलाफ यूरोपीय (संघ) और यूरोप के दृढ़ संकल्प को व्यक्त करने के लिए आया हूं।"

सांचेज ने यह बात उस दिन कही जब स्पेन ने 27 देशों वाले यूरोपीय संघ की छह महीने के लिए अध्यक्षता संभाली।

वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और दोनों शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

इस बीच, क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तथा बीती रात रूस की तरफ से हुई गोलाबारी में तीन और नागरिक मारे गए और कम से कम 17 अन्य घायल हो गए।

गवर्नर पावलो किरिलेंको ने शनिवार को कहा कि पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए, जहां भीषण लड़ाई जारी है।

वहीं, गवर्नर अलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन ने कहा कि शुक्रवार और बीती रात दक्षिण में खेरसॉन क्षेत्र में रूस के हमलों में एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)