Delhi: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सहित तीन लोग ‘गो तस्करी’ मामले में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल सहित तीन लोगों को गो तस्करी में शामिल होने के आरोप में हरियाणा के नूहं जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि उनके पास से दो गाय और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है.

Delhi: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सहित तीन लोग ‘गो तस्करी’ मामले में गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस (Photo: ANI)

नूहं (हरियाणा), 15 जनवरी : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक हेड कांस्टेबल सहित तीन लोगों को गो तस्करी में शामिल होने के आरोप में हरियाणा के नूहं जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि उनके पास से दो गाय और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. तीनों को शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी अमित कुमार, राजस्थान के सवाई माधोपुर के योगेश कुमार मीणा और नूहं जिले के आमिर के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि मीणा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है और द्वारका के मोहन गार्डन थाने में पदस्थ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात को ताउरू में भाजलाका गांव के पास एक वाहन को रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को देख कर वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश की. वाहन में दो गायें थीं. यह भी पढ़ें : अपराध के मामलों का पर्दाफाश करने के बाद इस थाने में पुलिसकर्मी लेते हैं संगीत का आनंद

पुलिस ने कुछ ही देर में तीनों को पकड़ लिया. सदर ताउरू थाने के प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा,‘‘ गिरफ्तार आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आगे की जांच जारी है.’’


संबंधित खबरें

Haryana Police Officer Suicide Case: 'हरियाणा पुलिस अधिकारी आत्महत्या मामले में वसीयत' और 'अंतिम नोट' बरामद

IPS Y Puran Kumar Dies: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने की आत्महत्या, चंडीगढ़ में रिवाल्वर से खुद को मारी गोली; VIDEO

Delhi Digital Arrest Case: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने डिजिटल अरेस्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

Delhi Shocker: दिल्ली पुलिस ने 7 साल के बच्चे के अपहरण में पूर्व लिव इन पार्टनर समेत चार आरोपी गिरफ्तार

\