Delhi House Collapse: दिल्ली के बापा नगर में मकान ढहने से तीन लोगों की मौत और 14 घायल
दिल्ली के मध्य क्षेत्र स्थित बापा नगर में दो मंजिला एक मकान के बुधवार सुबह ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 14 व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 18 सितंबर : दिल्ली के मध्य क्षेत्र स्थित बापा नगर में दो मंजिला एक मकान के बुधवार सुबह ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 14 व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मकान ढहने के बाद इसके मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी है.
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. यह भी पढ़ें : अभिनेत्री पर हमला मामला : कांग्रेस नेता सतीशन ने सुनवाई में देरी पर चिंता जताई
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, बापा नगर इलाके में सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर मकान ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. डीसीपी वर्धन ने बताया कि इमारत पुरानी थी और प्रसाद नगर के बापा नगर के आवासीय इलाके में संकरी गलियों में स्थित थी.