अहमदाबाद, 21 सितंबर गुजरात के अहमदाबाद में पिछले दो दिनों में 1.11 करोड़ रुपये के कथित 'मेफेड्रोन' के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
'अहमदाबाद डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच' द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बुधवार को एक होटल के कमरे में छापेमारी के दौरान दो लोगों के पास से 52.18 लाख रुपये मूल्य के 521 ग्राम मादक पदार्थ को जब्त किया गया, जबकि बृहस्पतिवार को जाकिर हुसैन शेख नाम के व्यक्ति के पास से 594.8 ग्राम 'मेफेड्रोन' जब्त की गई जिसका मूल्य 59.48 लाख रुपये है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, अपराध शाखा ने शहर के नरोल इलाके में स्थित एक होटल के कमरे से अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके के निवासी तौफीक उर्फ टाइगर गांची और राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले सुहैल मंसूरी को धर-दबोचा और उनके पास से 521 ग्राम प्रतिबंधित वस्तु जब्त की।
एक अधिकारी ने बताया, ''शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि मंसूरी, उदयपुर के एक तस्कर आरिफ मोहम्मद पठान के लिए काम करता है, जो अन्य शहरों व राज्यों में छोटे-छोटे आपूर्तिकर्ताओं को मादक पदार्थ बेचा करता है।''
उन्होंने बताया कि गांची से ऑर्डर मिलने के बाद पठान उर्फ दीपू ने मंसूरी को एक किलोग्राम 'मेफेड्रोन' के साथ अहमदाबाद भेजा। अधिकारी के मुताबिक, कुछ छोटे मादक पदार्थ तस्करों ने दीपू को ऑर्डर दिया था, जिसका अग्रिम भुगतान वे पहले ही कर चुके थे।
अपराध शाखा ने बताया कि दीपू के दिशा-निर्देश पर मंसूरी एक किलो मादक पदार्थ के साथ पांच दिन पहले अहमदाबाद पहुंचा और उसने गांची व दूसरे तस्करों को मादक पदार्थ सौंप दिए।
विज्ञप्ति के मुताबिक, बुधवार को गांची एक बार फिर से पदार्थ लेने के लिए होटल पहुंचा, जहां अपराध शाखा के कर्मियों ने छापा मारा और गांची व मंसूरी को प्रतिबंधित वस्तु के साथ धर-दबोचा।
इसमें बताया गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ तस्कर जाकिर हुसैन शेख को शहर के सरखेज इलाके से बृहस्पतिवार को 59.48 लाख रुपये की मूल्य की 'मेफेड्रोन' के साथ गिरफ्तार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)