Agra: आगरा के आश्रम में दो बहनों की आत्महत्या से संबंधित मामले में तीन लोग गिरफ्तार

आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रहने वाली दो बहनों की आत्महत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानाकरी दी।

Photo Credits: Twitter

आगरा, 12 नवंबर: आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रहने वाली दो बहनों की आत्महत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानाकरी दी. पुलिस ने बताया कि बहनों एकता सिंघल (38) और शिखा सिंघल (34) ने कथित तौर पर शुक्रवार रात आश्रम में आत्महत्या कर ली थी और यह कदम उठाने को मजबूर करने के लिए जिम्मेदार चार लोगों के नाम एक पत्र छोड़ा था. पुलिस ने पत्र के अलावा आश्रम से उनके मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

इस मामले में आगरा जिले के जगनेर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. खेरागढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त महेश कुमार ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात पुलिस को ब्रह्माकुमारी आश्रम से जुड़ीं दो बहनों की आत्महत्या की सूचना मिली।’’

कुमार ने कहा कि दोनों बहनें पिछले कई वर्षों से आश्रम में रह रही थीं और सुसाइड नोट में उन्होंने नीरज, तारा चंद, गुड्डन और पूनम पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

कुमार ने कहा, ‘‘नीरज सिंघल बहनों का रिश्ते में भाई है और तारा चंद उनका चाचा है. पूनम आश्रम की सदस्य है। गुड्डन भी सिंघल की रिश्तेदार है.’’ एसीपी के मुताबिक, आरोपियों ने मिलकर जगनेर में आश्रम बनाया था, बाद में पूनम और नीरज इसके ग्वालियर केंद्र में चले गए. कुमार ने कहा, ‘‘सुसाइड नोट के अनुसार, विवाद का कारण 25 लाख रुपये था.’’जगनेर थाने के प्रभारी अवनीत मान ने कहा कि तारा चंद, गुड्डन और पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है और नीरज सिंघल की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\