हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में खराब मौसम के चलते मुंबई के 3 पर्यटकों की मौत, 10 फंसे

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को बर्फबारी और बेहद खराब मौसम के कारण मुंबई से आए तीन पर्यटकों की मौत हो गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

शिमला, 24 अक्टूबर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले में रविवार को बर्फबारी और बेहद खराब मौसम के कारण मुंबई से आए तीन पर्यटकों की मौत हो गई.यह भी पढ़े:Himachal Pradesh: लाहौल-स्पीति जिले के धनखड़ गांव में बर्फबारी- Photos

मृतकों की पहचान दीपक नारायण (58), राजेंद्र पाठक (65) और अशोक मधुकर (64) के रूप में हुई है. मुंबई के 12 और दिल्ली के एक पर्यटक समेत 13 पर्यटक शिमला के जांगलिक से बरुआ कांडा होते हुए किन्नौर के सांगला जा रहे थे.

किन्नौर के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि उनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि शेष 10 फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि फंसे पर्यटकों को बचाने के लिए पुलिस की एक टीम बरुआ कांडा भेजी गई है.

Share Now

\