उत्तराखंड में नौ माह के शिशु समेत तीन और कोरोना संक्रमित मरीज

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के तीन मामलों में से एक नौ माह का शिशु भी है जिसमें इस महामारी की पुष्टि हुई है । इन तीन नये मामलों के साथ प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 40 पहुंच गयी है ।

जमात

देहरादून, 17 अप्रैल शहर में शुक्रवार को एक नौ माह का दुधमुंहा बच्चा कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाया गया जिसे हाल में तबलीगी जमात में शामिल हुए अपने पिता से यह बीमारी मिली।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के तीन मामलों में से एक नौ माह का शिशु भी है जिसमें इस महामारी की पुष्टि हुई है । इन तीन नये मामलों के साथ प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 40 पहुंच गयी है ।

उन्होंने बताया कि यह शिशु देहरादून के जाखन क्षेत्र में एक स्कूल में क्वारंटीन में रखे गये लोगों में शामिल है ।

प्रवक्ता ने बताया कि शिशु के पिता पहले ही कोविड-19 से पीड़ित हैं और उन्हें यहां के सरकारी दून अस्पताल में पृथक वार्ड में रखकर उपचार दिया जा रहा है। शिशु की मां की भी मेडिकल जांच करायी गयी हालांकि, उसमें यह बीमारी नहीं पायी गयी है।

बच्चे के पिता जिले में उपचाराधीन 10 जमातियों में शामिल हैं । देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून जिले में दो नये मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित पीडितों की संख्या 20 हो गयी है जिसमें से आठ मरीज ठीक हो गये हैं । शेष 12 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से 10 जमाती हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तराखंड में शुक्रवार को मिला कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला देहरादून के सेना अस्पताल में तैनात एक महिला अधिकारी का है जो लखनऊ से दिल्ली होते हुए 10 अप्रैल को देहरादून पहुंची थी । लक्षणों के आधार पर वह स्वयं क्वारंटीन हो गयी थी लेकिन अब संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें सेना के अस्पताल में ही पृथक वार्ड में रख दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि तीसरा मामला नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित मस्जिद में पृथकवास में भेजे गए लोगों में से एक व्यक्ति का है जिसे तुरंत सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है । कोरोना संक्रमित यह मरीज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है ।

इस बीच, स्पेन से अध्ययन दौरे से लौटने के बाद कोविड 19 से पीड़ित हुए तीन प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों के चिन्हित होने के कारण सील हुए वन अनुसंधान संस्थान परिसर को 28 दिन की पृथकवास अवधि पूरी होने के बाद उससे मुक्त घोषित कर दिया गया । हालांकि, जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल देश भर में जारी बंद उस पर भी लागू रहेगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

सना खान ने अभिनय छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी; कहा- ‘पति मुफ्ती अनस का फैसला नहीं, यह मेरी अपनी पसंद थी’ (Watch Video)

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\