देश की खबरें | पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर, 26 जून जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “ चीवा (पुलवामा) अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।”

यह भी पढ़े | मोदी कहते हैं कि चीन ने घुसपैठ नहीं की,जबकि दूसरी ओर रक्षा और विदेश मंत्रालय इस पर चर्चा कर रहे हैं: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी: 26 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रवक्ता ने बताया कि मठभेड़ स्थल से बलों ने अब तक दो क्लाशनिकोव (एके) राइफलें बरामद की हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अभियान अब भी जारी है।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी को लेकर असम सरकार का फैसला, कामरूप जिले में 28 जून से दो हफ्ते के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा.

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

तलाश अभियान ने उस समय मुठभेड़ का रूप ले लिया जब आतंकवादियों ने बल के खोजी दल पर गोलियां चला दीं। जवाब में दल ने भी गोलियां चलाईं।

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए रातभर सख्त घेराबंदी जारी रखी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\