देहरादून, तीन मई उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक फैक्टरी में काम करने वाले तीन मजदूरों की वनाग्नि बुझाते समय उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जबकि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में वनाग्नि की 64 नई घटनाएं सामने आयीं ।
प्रदेश के वन विभाग द्वारा यहां जारी दैनिक वनाग्नि बुलेटिन के अनुसार यह हादसा अल्मोड़ा वन प्रभाग के तहत गणनाथ रेंज में हुआ ।
अल्मोड़ा के एक वन अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जंगलों में लगी आग लीसा फैक्टरी तक पहुंच गयी थी और उसे बुझाने के दौरान यह दुर्घटना हुई । उन्होंने बताया कि घायल मजदूर का अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि ये मजदूर नेपाल के थे और अग्निशमल दल का हिस्सा नहीं थे ।
इस बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जंगलों में आग लगने की पिछले 24 घंटों में 64 नई घटनाएं सामने आयीं जिनसे 74.67 हेक्टेअर जंगल प्रभावित हुआ ।
पिछले साल एक नवंबर से अब तक उत्तराखंड में वनाग्नि की 868 घटनाएं हुई हैं जिनमें 1000 हेक्टेअर से अधिक जंगल जल चुका है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)