Gujarat Road Accident: गुजरात में दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल
Road Accident (img: File photo)

मोडासा, 1 जून : गुजरात के अरवल्ली जिले में शनिवार को राज्य परिवहन की एक बस ने पहले एक मोटरसाइकिल को और उसके बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे सकारिया गांव के पास राज्य राजमार्ग पर हुई. उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन की बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि उसके बाद बस सड़क डिवाइडर को पार कर दूसरी ओर एक लक्जरी बस से टकरा गयी. यह भी पढ़ें : Delhi: बिजली की उच्च मांग को देखते हुए ऊर्जा संयंत्रों के पास पर्याप्त कोयला मौजूद- केंद्र सरकार

लग्जरी बस वडोदरा के सावली लौट रही थी और उसके यात्री पुरी (ओडिशा) के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद वापस आ रहे थे. उपनिरीक्षक अजयसिंह राठौड़ ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई तथा 40 से अधिक यात्री घायल हो गए.