जींद (हरियाणा), 19 मार्च जिले में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना में जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने फ्लाई ओवर की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए एक कार 20 फुट कीऊंचाई से गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार सवार रजाना कलां गांव निवासी राकेश (32) की मौत हो गई जबकि प्रदीप, कार चालक सोनू उर्फ सागर, रविंद्र और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पांचों कार से नरवाना की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे गिर पड़ी थी।
पुलिस ने घायल प्रदीप के बयान पर कार चालक सोनू के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि जीतगढ़ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें कंडेला निवासी अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने अनिल के भाई विनोद की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीसरी घटना में, एक तेज रफ्तार कार ने सिंध्वीखेडा गांव के पास एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया सवार हनुमान नगर निवासी अमित (32) की मौत हो गई।
सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई सुमित की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि तीन अन्य घटनाओं में कई अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।
संबंधित थानों ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY