देश की खबरें | सड़क हादसे में तीन सगे भाइयों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बांदा (उप्र), 25 अगस्त उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध कस्बे में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक की टक्कर लगने से एक पिकअप जीप में सवार तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मटौंध कस्बे में थाना कार्यालय से महज दो सौ मीटर दूर तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप जीप को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन सगे भाई लक्ष्मी, रविकरन और नारायन (सभी की उम्र 50 से 55 साल के बीच) की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | Congress President: पार्टी अध्यक्ष को लेकर मचे घमासान के बीच अनिल शास्त्री बोले-कांग्रेस को बचाये रखने के लिए प्रेसिडेंट गांधी परिवार में से ही होना चाहिए.

उन्होंने बताया कि हादसे में मृतकों के तीन अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर के एक अस्पताल रेफर किया गया है।

एएसपी चौहान ने बताया कि सड़क हादसे का शिकार परिवार बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मझीवां गांव का रहने वाला है और दिल्ली में सभी मजदूरी करते थे।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन के कारण एक की मौत, 5 लोग घायल.

उन्होंने बताया कि ये लोग गांव में किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए किराए की पिकअप जीप में सवार होकर दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

चौहान ने बताया कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है तथा मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)