असम में कोविड-19 के तीन मरीज ठीक हुए
उन्होंने कहा कि लगातार दो जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
गुवाहाटी, 16 अप्रैल असम में गुरुवार को कोविड-19 के तीन रोगी ठीक हो गए और उन्हें गोलपारा सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि लगातार दो जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
सरमा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशानुसार उन्हें 14-दिवसीय पृथकवास के लिए भेजा गया है।
सोनपुर जिला अस्पताल से बुधवार शाम को दो व्यक्तियों को छुट्टी मिल चुकी है और उन्हें जगीरोड में हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन के अतिथि गृह में पृथकवास में रखा गया है।
सरमा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारिका अस्पतालों से कोविड-19 रोगियों को छुट्टी मिलने के दोनों अवसरों पर मौजूद थे।
असम में अब कोविड-19 के 32 में से 26 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)