कोल्लम (केरल), 16 सितंबर : केरल के कोल्लम में राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पदयात्रा के नाम पर चंदे को लेकर कथित रूप से एक स्थानीय सब्जी विक्रेता को धमकाया, जिसके चलते पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. इसके बाद तत्काल प्रभाव से तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई. वीडियो में कार्यकर्ता कथित रूप से एक दुकान के बाहर विक्रेता को धमकाते हुए हंगामा मचाते दिख रहे हैं. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के. सुधाकरन ने कहा कि इस“अस्वीकार्य घटना” में शामिल पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : SCO Summit 2022: भारत अधिक सहयोग और आपसी विश्वास का समर्थन करता है: PM मोदी
उन्होंने ट्वीट किया, “वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते और इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. पार्टी कॉरपोरेट चंदा पाने वाले अन्य लोगों के विपरीत स्वेच्छा से किए गए छोटे-छोटे दान के जरिए राशि जुटा रही है.”