Uttar Pradesh Shocker: झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी। उन्हें बचाने की कोशिश में उनका पिता गम्भीर रूप से झुलस गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Fire Photo Credits: FIle Image

फिरोजाबाद (उप्र), 4 दिसंबर: फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी। उन्हें बचाने की कोशिश में उनका पिता गम्भीर रूप से झुलस गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के डेरा बंजारा इलाके में शनिवार रात शकील (32) नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहा था, तभी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी.

सिंह ने बताया कि इस घटना में शकील के बच्चों अनीस (चार) और रेशमा (दो) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सामना (सात) ने फिरोजाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि बच्चों को बचाने की कोशिश में उनका पिता शकील भी गम्भीर रूप से झुलस गया है और उसे नाजुक हालत में आगरा भेजा गया है. जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को मदद दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है एवं इस घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.

ग्रामीणों का आरोप है कि शकील को अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का पूरा धन मिल गया होता तो वह झोपड़ी में नहीं रह रहा होता. हालांकि जसराना तहसील के उप जिलाधिकारी आदेश कुमार सागर ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने बताया कि संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार शकील को 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की स्वीकृति मिल गई थी और उसे पहली किस्त के तहत 40 हजार और दूसरी किस्त के 70 हजार रुपये दिए जा चुके थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\