इम्फाल, 30 जुलाई: मणिपुर के चंदेल जिले में संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में असम राइफल्स के तीन जवान शहीद हो गए और छह अन्य घायल हो गए. सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6.30 बजे भारत-म्यामां सीमा के पास चंदेल में खोंगताल इलाके में असम राइफल्स जवानों की गश्त के दौरान अराजक तत्त्वों ने आईईडी विस्फोट किया और जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
तीन मृत जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (जेएनआईएमएस) अस्पताल, इंफाल भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि घायलों को मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एक सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया है.
Huge quantity of illegal air rifle scopes of foreign origin, including Bushnell, Leupold and Marcool, worth approximately Rs 50 lakhs recovered from Zokhawthar in Champhai district yesterday: Assam Rifles pic.twitter.com/6Q6LIyidSY
— ANI (@ANI) July 30, 2020
किसी भी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालाँकि, सुरक्षा बलों को हमले में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के शामिल होने का संदेह है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)