इंफाल, 14 अगस्त मणिपुर में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत हजारों युवाओं ने बुधवार को इंफाल से मोइरांग तक 40 किलोमीटर लंबी बाइक रैली में हिस्सा लिया।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल के हट्टा कांगजेइबुंग से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि मणिपुर पुलिस और खेल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग चार हजार युवाओं ने भाग लिया।
रैली में शिरकत करने वालों ने अपनी बाइकों को राष्ट्रीय ध्वज, ‘हर घर तिरंगा’ स्टिकर से सजाया। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा, “यह पहल हमारे देश की स्वतंत्रता का जश्न मनाने और मणिपुर के हर कोने में देशभक्ति की गहरी भावना को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मैं सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय गौरव के इस संदेश को हमारे राज्य के हर कोने तक ले जाने और दूसरों को इस आंदोलन में शामिल करने के वास्ते प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।”
राज्य में मौजूदा मुद्दों पर सिंह ने जोर देकर कहा, “दुनिया की कोई भी ताकत राज्य और देश की एकता को नहीं तोड़ सकती।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों से वाकिफ है और सभी समुदाय सद्भावना के साथ मिलजुलकर रहें, इस दिशा में काम कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)