देश की खबरें | कासरगोड से प्रतिदिन मंगलुरु जाने वालों को नहीं मिलेगा ई-पास: केरल सरकार

मंगलुरु, सात जुलाई केरल स्थित कासरगोड जिले से कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित मंगलुरु के बीच आवागमन करने वालों को मंगलवार से ई-पास जारी नहीं किया जाएगा।

राज्य की सीमा के दोनों तरफ कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केरल सरकार ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को यह फैसला किया।

यह भी पढ़े | कानपुर पुलिस हत्याकांड: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर फिर बोला हमला, प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल.

कासरगोड में कोविड-19 मामलों के प्रबंधन का प्रभार संभाल रहे केरल के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने कहा कि कासरगोड में काम कर रहे मंगलुरु के लोगों को वहां 28 दिन तक रहना चाहिए और यही मंगलुरु आने वाले लोगों को भी करना चाहिए।

उन्होंने संवाददताओं से कहा कि प्रतिदिन आवागमन की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना का खौफ: मायके से तीन महीने बाद लौटी पत्नी को पति ने घर में लेने से किया इंकार.

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी नए नियम का पालन करना होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)