रावलपिंडी, छह दिसंबर तेज गेंदबाज हारिस राउफ दाईं जांघ में ग्रेड दो के खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बची टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले टेस्ट के पहले दिन क्षेत्ररक्षण करते हुए गेंद के ऊपर गिरने के बाद इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज का एमआरआई स्कैन कराया गया था।
पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘स्कैन के नतीजों और फिर पीसीबी के चिकित्सा स्टाफ के आकलन में नतीजा निकला कि इस तेज गेंदबाज को ग्रेड दो का खिंचाव आया है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘हारिस लाहौर जाएंगे जहां वह राष्ट्रीय हाई परफोर्मेंस केंद्र में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।’’
इंग्लैंड ने सोमवार को पहले टेस्ट में 74 रन से जीत दर्ज की।
दूसरा टेस्ट मुल्तान में नौ दिसंबर से जबकि तीसरा टेस्ट कराची में 17 दिसंबर से खेला जाएगा।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी घुटने की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)