देश की खबरें | इस्तीफे को लेकर केवल अटकलें है, कोई फैसला नहीं किया गया: मणिपुर के मुख्यमंत्री

इंफाल, 21 जनवरी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि उनके, उनके कैबिनेट सहयोगियों और विधायकों द्वारा इस्तीफे दिए जाने की बातें ‘‘सिर्फ अटकलें हैं’’ और उन्होंने इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया है।

सिंह की यह टिप्पणी शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ‘रिपोर्ट’ के मद्देनजर आई, जिसमें कहा गया है कि सिंह ने अपने कैबिनेट सहयोगियों एवं विधायकों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के समक्ष राज्य से जुड़ी मांग उठाने का संकल्प लिया है और चेतावनी दी है कि यदि इन मामलों को सुलझाया नहीं गया तो वे सभी इस्तीफा दे देंगे।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस्तीफे के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है और मामले पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।’’

उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हमें अपने लोगों और राज्य की रक्षा के लिए ठोस निर्णय लेना होगा। हम प्रशासन किसे सौंपेंगे। हमें इस बारे में भी सोचना होगा।’’

सिंह ने कहा, ‘‘खासकर इस मामले में, हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमें निहित स्वार्थों की आवाज नहीं सुननी चाहिए... हम सोच रहे हैं कि स्थिति क्या होगी। हम मुख्य रूप से लोगों के जीवन को लेकर चिंतित हैं। हम जिम्मेदारी किसे सौंपेंगे? हम इस पर गहराई से चर्चा कर रहे हैं। हम इस्तीफा दे भी सकते हैं या नहीं भी दे सकते लेकिन हम इस मामले को लेकर गंभीर हैं।’’

राज्य में हाल में हुई हिंसा से जुड़े सवालों के जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘हाओतक और निंगथौखोंग में चार-चार आम लोगों की हत्या की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। यह एक कायरतापूर्ण कृत्य है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)