प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल को फिलहाल राहत नहीं, सुनवाई टली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातिसूचक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झारखंड उच्च न्यायालय से बृहस्पतिवार को भी राहत नहीं मिल सकी. समयाभाव के कारण आज इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी.
रांची, 6 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जातिसूचक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झारखंड उच्च न्यायालय से बृहस्पतिवार को भी राहत नहीं मिल सकी. समयाभाव के कारण आज इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी.
यह मामला बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. लेकिन समय की कमी के चलते मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले में 11 जून को सुनवाई होगी. यद्यपि राहुल गांधी को इस मामले में पहले से मिली अंतरिम राहत फिलहाल बरकरार रहेगी. यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘स्वास्थ्य चिंतन शिविर’ में पारिवारिक स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी की
इस मामले में निचली अदालत की ओर से जारी समन के खिलाफ कांग्रेस नेता ने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दाखिल इस मामले को खारिज करने की अपील की है.