भारत के साथ व्यापार को लेकर देश की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में ‘व्यापार प्रतिनिधि’ की नियुक्ति को नियमित प्रक्रिया बताते हुए बुधवार को कहा भारत के साथ व्यापार को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस्लामाबाद, 12 मई : पाकिस्तान (Pakistan) ने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में ‘व्यापार प्रतिनिधि’ की नियुक्ति को नियमित प्रक्रिया बताते हुए बुधवार को कहा भारत के साथ व्यापार को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मीडिया में आयी खबरों में मंगलवार को कहा गया था कि कमर जमां को नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में पाकिस्तान का ‘व्यापार प्रतिनिधि’ बनाया गया है. इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंध बहाल होने की अटकलों को बल मिला था. यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में मंदिर पर हमले के मामले में 22 व्यक्तियों को पांच-पांच साल की कैद
पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा, "वाणिज्य मंत्रालय 46 देशों में 57 व्यापार मिशन का प्रबंधन करता है जिसमें नयी दिल्ली में व्यापार प्रतिनिधि (व्यापार एवं निवेश) का पद शामिल है.” मंत्रालय ने साफ किया, “भारत के साथ व्यापार पर पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.”