जयपुर के सरकारी अस्पताल से चार माह के बच्चे की चोरी

जयपुर के सरकारी एसएमएस अस्पताल से चार महीने के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है। घटना बुधवार शाम की है और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

जयपुर, चार अगस्त : जयपुर के सरकारी एसएमएस अस्पताल से चार महीने के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. घटना बुधवार शाम की है और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) राजीव पचार ने कहा कि एक परिवार दौसा से चार साल के बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल आया था. बच्चे को अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती कराया गया था जबकि उसका चार महीने का छोटा भाई अपनी मां और दादा-दादी के साथ था.

उन्‍होंने बताया,‘‘ एक अनजान व्यक्ति बुधवार सुबह इस परिवार से मिला. उसने बताया क‍ि वह भी एक मरीज के साथ आया हुआ है. व्यक्ति ने बच्चे के इलाज में मदद करने का आश्वासन दिया और उन्हें अन्‍य डॉक्टरों से परामर्श करने के लिए मेडिकल रिपोर्ट के साथ पास के एक निजी अस्पताल में ले गया.’’ यह भी पढ़ें : झारखंड में आठवीं के छात्र ने पिस्टल लहराते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को धमकाया

उन्‍होंने बताया कि शाम को बच्चे के दादा-दादी एसएमएस अस्पताल के परिसर में खाना खा रहे थे और चार महीने का बच्चा उनके पास लेटा हुआ था. अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने बच्चे को गोद में खिलाने के लिए लिया और कुछ देर बाद उसे लेकर गायब हो गया. उन्होंने कहा, "क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई और उसे पकड़ने करने के प्रयास किए जा रहे हैं."

Share Now

\