जयपुर, 17 जुलाई राजस्थान के गंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत में काम कर रही एक महिला की उसके देवर ने फावड़े से वार करके हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी सोनू चौधरी ने बताया कि 43 आरबी गांव में मनरेगा के तहत खेत में काम रही सरोज (28) पर उसके देवर नैनाराम (25) ने फावड़े से वार कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमले से गंभीर घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में आरोपी देवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी नैनाराम को अपनी भाभी के चरित्र पर शक था।
परिजनों से बातचीत में पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है। आरोपी पुलिस की निगरानी में है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)