UP: युवक ने युवती की चाकू मारकर हत्या की, बाद में खुद को भी घायल किया
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रामशाहपुर गांव में 23 वर्षीय एक युवक ने 18 वर्षीय युवती की चाकू से कथित रूप से गला काट कर हत्या कर दी. बाद में खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया .
अमेठी, 8 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रामशाहपुर गांव में 23 वर्षीय एक युवक ने 18 वर्षीय युवती की चाकू से कथित रूप से गला काट कर हत्या कर दी. बाद में खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया .
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम गांव में 23 वर्षीय युवक संजय कुमार ने अपने घर में ही 18 वर्षीय युवती कविता की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी और खुद भी चाकू से गला काट कर आत्महत्या की कोशिश की . उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दशा में उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है. यह भी पढ़े : Bihar : बिहार में 13 नए जेल बनेंगे, मौजूदा जेलों की क्षमता बढ़ाई जाएगी
एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. युवक और युवती एक ही गांव के थे.