लखनऊ/नयी दिल्ली, 28 मार्च उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के साथ बैठक कर राज्य में आईटीआई विस्तार, कौशल विकास और केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
उप्र सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने चौधरी से कौशल भवन, चाणक्यपुरी, नयी दिल्ली में मुलाकात की और राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे।
एक बयान के मुताबिक बैठक में उप्र सरकार के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने प्रदेश में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों) के विस्तार और सुधार को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने भारत सरकार की 1000 आईटीआई उन्नयन योजना के तहत उप्र के लिए 250 आईटीआई आवंटित करने का अनुरोध किया।
इसपर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री ने उप्र सरकार से राज्य में कौशल विकास की बेहतरीन नीतियों और सफल योजनाओं को भारत सरकार के साथ साझा करने का अनुरोध किया, जिससे अन्य राज्यों को भी इसका लाभ मिल सके।
बैठक में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY