विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2,55,769 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,165 नए मामले सामने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर बुधवार को 2,55,769 हो गई।

इस्लामाबाद, 15 जुलाई पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,165 नए मामले सामने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर बुधवार को 2,55,769 हो गई।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देशभर के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से 1,72,810 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़े | जब भारतीयों के साथ पाकिस्तानियों ने गाया 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम'.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के चलते 67 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,386 हो गई है। देश में फिलहाल 77,573 मरीज उपचाराधीन हैं।

संक्रमण के सबसे अधिक 1,07,773 मामले सिंध से सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 88,045, खैबर-पख्तूनख्वा में 31,001, इस्लामाबाद में 14,315, बलोचिस्तान में 11,239, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,708 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,688 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कुल 16,27,939 जांच हुई हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में हुईं 21,749 जांच भी शामिल हैं।

देश भर के 733 अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें कुल 3,727 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\