जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स ने लगाया 503 अंक का गोता, निफ्टी 17,400 अंक से फिसला

मुंबई, 13 दिसंबर शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती बढ़ती कायम नहीं रह पाई और दोनों मानक सूचकांक....बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक तथा बजाज फाइनेंस में बिकवाली के साथ बाजार नुकसान में रहा।

विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों ने मुद्रास्फीति का आंकड़ा आने से पहले और इस सप्ताह कई केंद्रीय बैंकों की बैठकों को देखते हुए सतर्क रुख अपनाया।

बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 503.25 अंक यानी 0.86 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,283.42 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 17,368.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 3.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी में भी गिरावट रही।

मूल्य के हिसाब से कुल गिरावट में आरआईएल और एचडीएफसी लि. तथा एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी करीब आधी रही।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, पावरग्रिड, टाइटन, डॉ. रेड्डीज और सन फार्मा शामिल हैं। इनमें 2.38 प्रतिशत तक का लाभ रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि ब्रिटेन में ओमीक्रोन मामलों में तेजी से बढ़ोतरी वैश्विक बाजारों के लिये चिंता की वजह है।

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व, यूरोपीय केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की बैठकें होने वाली हैं। इनसे प्रमुख नीतिगत दरों, बांड प्रतिफल और बाजार की दिशा के बारे में संकेत मिलेंगे।

विजयकुमार के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली जारी है। नवंबर में उन्होंने 33,799 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि दिसंबर में अबतक (10 दिसंबर) तक 17,644 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। इसका असर घरेलू बाजार खासकर बैंक शेयरों पर पड़ रहा है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों और प्रमुख देशों के केंद्रीय बैंकों की बैठकों से पहले बाजार में गिरावट आई...एफआईआई की लगातार बिकवाली से भी बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’’

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.23 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 75.78 पर स्थिर रही।

शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,092.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)