Sensex Update: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स करीब 420 अंक टूटा
मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में गिरावट हुई और सेंसेक्स करीब 420 अंक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 419.69 अंक गिरकर 59,226.46 पर आ गया.
मुंबई, 22 अगस्त : मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में गिरावट हुई और सेंसेक्स करीब 420 अंक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 419.69 अंक गिरकर 59,226.46 पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 140.6 अंक गिरकर 17,617.85 पर था. सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और आईटीसी में बढ़त हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो के बाजार लाल निशान में थे, जबकि शंघाई और हांगकांग में बढ़त देखी गई. अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को निचले स्तर पर बंद हुए थे. यह भी पढ़ें : जयशंकर ने पराग्वे में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया
सेंसेक्स शुक्रवार को 651.85 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 198.05 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 17,758.45 पर बंद हुआ. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 95.74 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.