मुंबई, 15 जून वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के चलते उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 152 अंक की गिरावट के साथ पिछले दस माह के निचले स्तर पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी का भी घरलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ पिछले दस माह के सबसे निचले स्तर 52,541.39 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में पिछले चार कारोबारी सत्रों में 2,778.89 अंक की गिरावट आ चुकी है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.95 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 15,692.15 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी में सबसे अधिक 2.02 प्रतिशत की गिरावट हुई। इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और आईटीसी के शेयर भी गिरावट में रहे।
वहीं दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। कारोबार में शुरुआत में मजबूती का रुख रहा, लेकिन दोपहर में बिकवाली के दबाव में प्रमुख सूचकांक लुढ़क गए। अब सभी की निगाहें फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर हैं।’’
व्यापक बाजार रुख के उलट बीएसई मिडकैप में 0.52 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत का लाभ रहा।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा।
यूरोप के बाजार दोपहर के कारोबार में लाभ में थे। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार रात को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 120 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने मंगलवार को 4,502.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)