देश की खबरें | राजस्थान की भाजपा सरकार का छह महीने का कार्यकाल निराशाजनक: डोटासरा

जयपुर, 29 जून कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार के पहले छह महीने के कार्यकाल को निराशाजनक करार देते हुए शनिवार को कहा कि इस सरकार का यह समय पिछली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा में ही बीता है।

डोटासरा ने यहां मीडिया से कहा कि तीन जुलाई से राजस्थान विधानसभा का पहला बजट सत्र शुरू हो रहा है किन्तु भाजपा की राजस्थान सरकार के छह माह के कार्यकाल का आकलन निराशाजनक है।

उन्होंने कहा कि अब तक मौजूदा सरकार केवल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा में ही समय बिताती रही तथा योजनाओं का बंद करने, योजनाओं को सीमित करने, उनकी जांच करवाने, नवगठित जिलों को खत्म करने के बयान ही भाजपा सरकार के मंत्रियों द्वारा दिये जाते रहे हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता के अनुसार डोटासरा ने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य जो जनहित में हो, छह माह में भाजपा की सरकार ने नहीं किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के कार्य आपसी झगड़ों, इस्तीफों की घोषणा, दिल्ली (केंद्र) सरकार की परिक्रमा करने तक सीमित रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने अब तक युवाओं के लिये भर्ती की एक भी विज्ञप्ति नहीं निकाली है बल्कि वह पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों, जिनकी परीक्षा और प्रक्रिया भी कांग्रेस सरकार ने ही सम्पन्न करवा दी थी, के लिए उन्हें नियुक्ति पत्र देकर वाहवाही लेना चाहती है।

डोटासरा के अनुसार वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार की सोच के केन्द्र में युवाओं के लिये रोजगार उपलब्ध कराना है ही नहीं।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में जनहित के मुद्दों पर राजस्थान की भाजपा सरकार से विपक्ष जवाब मांगेगा।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)