Lata Mangeshkar के निधन को शिवसेना ने बताया एक युग का अंत, संजय राउत बोले- 'एक चांद, एक सूरज और केवल एक लता'
शिवसेना के सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे एक युग का अंत बताया.
Lata Mangeshkar Passes Away, मुंबई, 6 फरवरी: शिवसेना के सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर (Legendary Singer Lata Mangeshkar) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे एक युग का अंत बताया (End of Era). लता की बहन उषा मंगेशकर ने बताया कि 92 वर्षीय गायिका का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. मेरी आवाज ही पहचान है... स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें उनकी जिंदगी के जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सिलसिलेवार ट्वीट में गायिका के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने लता मंगेशकर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''एक युग का अंत हो गया.'' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''एक चांद, एक सूरज और केवल एक लता.''
शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने अन्य ट्वीट में कहा, ''तेरे बिना भी क्या जीना.'' मंगेशकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे. उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. उनकी हालत में सुधार हुआ था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था, लेकिन शनिवार को उनका स्वास्थ्य फिर बिगड़ गया था.
महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. लता मंगेशकर के निधन ने देश को झकझोर दिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)