देश की खबरें | कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम कुछ दिनों में घोषित होगा : सूत्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ा विस्तृत कार्यक्रम अगले कुछ दिनों के भीतर घोषित होगा और पूरी प्रक्रिया 20 सितंबर की तय समय-सीमा के भीतर संपन्न होने की संभावना है तथा अगर विलंब भी हुआ तो कुछ दिनों का ही होगा।
नयी दिल्ली, 22 अगस्त कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ा विस्तृत कार्यक्रम अगले कुछ दिनों के भीतर घोषित होगा और पूरी प्रक्रिया 20 सितंबर की तय समय-सीमा के भीतर संपन्न होने की संभावना है तथा अगर विलंब भी हुआ तो कुछ दिनों का ही होगा।
पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया, ‘‘कुछ दिनों के भीतर चुनाव का पूरा कार्यक्रम सामने आएगा। इसमें नामांकन दाखिल करने की तिथि, नाम वापस लेने की तिथि और चुनाव की तिथि शामिल होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरी प्रक्रिया 20 सितंबर तक पूरी होनी है। अगर विलंब हुआ तो कुछ दिनों का ही होगा। ऐसा नहीं है कि इस चुनाव को बहुत लंबा टाल दिया जाए।’’
कांग्रेस कार्य समिति ने पिछले साल जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, उसके अनुसार, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच संपन्न होनी है।
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने हाल ही में कहा था कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की अंतिम तारीख को मंजूरी देना कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) पर निर्भर है।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस में इसको लेकर मंथन चल रहा है कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभालने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो विकल्प क्या हो सकता है।
कांग्रेस के एक नेता ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘मेरी जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं है। अगर यही स्थिति बनी रहती है, तो पार्टी दूसरे विकल्पों पर विचार करेगी। एक बार चुनाव कार्यक्रम सामने आ जाएं, तब पूरी तस्वीर साफ होगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)