Assam Election 2022: कांग्रेस के नए अध्यक्ष खरगे के लिए मुश्किल है आगे की डगर, सामने है दो राज्यों का चुनाव
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 2024 के आम चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर : कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 2024 के आम चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के बुधवार को घोषित परिणाम में 24 साल से अधिक समय बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी का प्रमुख चुना गया. गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में पार्टी के बेहतर करने की उम्मीदें काफी कम ही हैं, वहीं राजस्थान व कर्नाटक में पार्टी के भीतर जारी संघर्ष ने परेशानी और बढ़ा दी है. ऐसे में 2024 के आम चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करना खरगे के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
हालांकि शशि थरूर को मात देकर पार्टी के शीर्ष पद पर काबिज होने वाले खरगे के पक्ष में भी कुछ चीजें नजर आ रही हैं. खरगे को सबको साथ लेकर चलने के लिए पहचाना जाता है और उनकी यह खूबी यहां से आगे का सफर तय करने में उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. कर्नाटक के दलित परिवार से नाता रखने वाले खरगे (80) ने ऐतिहासिक चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी थरूर (66) को मात दी. पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था. वह 26 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. कार्यभार संभालने के कुछ सप्ताह बाद ही हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव उनकी पहली चुनौती होंगे, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मजबूत पकड़ है. इस समय केवल दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ही कांग्रेस की सरकार है. यह भी पढ़ें : भाजपा ने हिमाचल में जारी की छह उम्मीदवारों की अंतिम सूची
इस परीक्षा के बाद 2023 में नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें उनका गृह राज्य कर्नाटक भी शामिल है. पार्टी में पीढ़ीगत विभाजन भी एक चुनौती है और उन्हें अनुभवी व युवाओं के बीच संतुलन बनाए रखना होगा. भाजपा ने खरगे को गांधी परिवार के लिए काम करने वाला और ‘रिमोट’ संचालित अध्यक्ष बताकर उन पर निशाना साधा है और अब वक्त के साथ खरगे के लिए फैसले ही इन अलोचकों को चुप करवा पाएंगे. राजनीतिक समीक्षक रशीद किदवई ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि खरगे के सामने कई चुनौतियां हैं क्योंकि उन्हें ‘टीम राहुल गांधी’ के सदस्यों के साथ समन्वय करना होगा, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी), कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और अधिकतर राज्यों में प्रमुख पदों पर काबिज हैं.