
जयपुर, 18 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि हर वर्ग और हर जन की सेवा ही राज्य सरकार का संकल्प है। उन्होंने दावा किया कि सरकार के लोक कल्याणकारी फैसलों से पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है।
शर्मा ने शाहपुरा में केंद्रीय बस स्टैंड पर शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति और उम्मेद सागर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार ने पूर्ण लगन और समर्पण से काम करते हुए अपना एक वर्ष उत्कृष्टता के साथ पूरा किया है। इस एक साल में राज्य सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल कीं और राज्य के हर वर्ग और हर जन की सेवा को ही संकल्प मानकर निरंतर काम कर रही।''
आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि पहले ही वर्ष में राज्य सरकार ने 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' कर राज्य के विकास और समृद्धि की नींव रखी।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से 35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के करार हुए, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही हमारे युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित करेंगे।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने राजस्थान को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
उन्होंने कहा, ''पिछले एक साल के दौरान राज्य सरकार के लोककल्याणकारी फैसलों से पूरे राजस्थान में उत्साह का माहौल बना है। प्रदेश में अच्छे मानसून और पानी से लबालब भरे बांधों ने इस उत्साह को और ऊंचाई दी है।''
इससे पहले, शर्मा सुबह जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देवजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। मंदिर के महंत ने शर्मा को श्री गोविंद देवजी का चित्र भेंट किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)