देश की खबरें | राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने आरएसएस को लगातार निशाने पर लेने के लिए गहलोत की आलोचना की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)पर लगातार निशाना साधे जाने को लेकर रविवार को उनकी तीखी आलोचना की और कहा कि उनमें संगठन के बारे में समझ का अभाव है।
जयपुर, 29 जून राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)पर लगातार निशाना साधे जाने को लेकर रविवार को उनकी तीखी आलोचना की और कहा कि उनमें संगठन के बारे में समझ का अभाव है।
देवनानी ने भीलवाड़ा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘गहलोत को आरएसएस की कोई समझ नहीं है। आरएसएस को पूरी तरह समझने के लिए उन्हें शायद दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।’’
उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेस नेता को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा और कार्यप्रणाली को समझने के लिए एक या दो साल तक इसकी शाखाओं में भाग लेना चाहिए।
देवनानी ने कहा, ‘‘तभी वह समझ पाएंगे कि आरएसएस क्या है।’’
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आरएसएस की बार-बार की गई आलोचना को खारिज करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं उनके बयानों को कोई महत्व नहीं देता।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत अक्सर आरएसएस की आलोचना करते रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)