
ट्रंप से संबंधित बयान पर सवाल किया गया जिसे उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार दोहराया था. ‘फुल मेजर’ टेलीविजन कार्यक्रम के लिए एक साक्षात्कार के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके प्रशासन को सत्ता संभाले 54 दिन हो चुके हैं, लेकिन युद्ध का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है.
रविवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व जारी क्लिप में ट्रंप ने कहा, ‘‘जब मैंने यह कहा था, तो मैं थोड़ा व्यंग्यात्मक था. मेरा मतलब यह था कि मैं इस युद्ध को समाप्त कराना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैं सफल हो जाऊंगा.’’
ट्रंप के इस बयान को एक दुर्लभ स्वीकारोक्ति माना जा रहा है क्योंकि वह अकसर बढ़ा-चढ़ाकर दावे करने के लिए जाने जाते हैं. सीएनएन टाउन हॉल में मई 2023 को ट्रंप ने कहा था, ‘‘रूसी और यूक्रेनी लोग मर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि यह सब बंद हो और मैं इसे 24 घंटे में बंद करवा दूंगा.’’ तत्कालीन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ सितंबर में बहस के दौरान ट्रंप ने फिर दोहराया था, ‘‘अगर मैं जीतता हूं तो मैं दोनों पक्षों से बात करूंगा और उन्हें एक साथ लाऊंगा.’’ यह भी पढ़ें : West Bengal: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 17 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित
इस बीच, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस सप्ताह अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम पर चर्चा के लिए मॉस्को पहुंचे. साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि यदि पुतिन युद्धविराम के लिए राजी नहीं होते हैं तो उनकी योजना क्या होगी? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘यह दुनिया के लिए बुरी खबर होगी क्योंकि बहुत से लोग मारे जा रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वह मान जाएंगे. मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं और मेरा विश्वास है कि वह सहमत होंगे.’’